चतरा: अगर जज्बा कुछ हासिल करने की हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं. बस कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मंजीत कुमार ने. मंजीत ने चंद पैसों में वो चीज बना डाली है, जिससे महिला सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो सकते हैं. उनकी ईजाद की गई डिवाइस शोहदों को बिजली के झटके देगी.
ये भी पढ़ेंः Palamu News: मकई से बिखर रही मुस्कान! किसान हो रहे मालामाल, अन्य राज्यों में चारा की भारी डिमांड
चतरा के गिद्धौर प्रखंड के रहने वाले मंजीत कुमार ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेड़खानी और अत्याचार को देखते हुए एक वीमेन सेफ्टी डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस का इस्तेमाल उस समय महिलाएं और युवतियां कर सकती हैं, जब सुनसान जगहों पर कोई उन्हें छेड़ रहा हो, या फिर परेशान कर रहा हो. ऐसी परिस्थिति में महिलाएं और लड़कियां इस डिवाइस के जरिए मनचलों को बिजली का झटका देकर घायल कर सकती हैं. मंजीत के द्वारा बनाया गया यह डिवाइस कहीं और नहीं बल्कि चप्पल में ही लगा है.
मंजीत ने इस डिवाइस को केवल पांच सौ रूपये में बनाया है. इसे बनाने में उसे एक सप्ताह का समय लगा है. इस डिवाइस में चार वोल्ट की बैट्री, एक किट और एक स्विच है. केवल आधे घंटे चार्ज करने के बाद यह दो दिनो तक काम करेगा. मंजीत इस वीमेन सेफ्टी डिवाइस की चर्चा खूब हो रही है. 11वीं के छात्र मंजीत हजारीबाग में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. उसके पिता एक किसान हैं. मंजीत अपने इस डिवाइस को लेकर काफी उत्साहित हैं.
मंजीत की मां अपने बेटे के काम से काफी खुश हैं. वो इसलिए ज्यादा खुश हैं क्योंकि उनके बेटे ने जो नायाब चीज बनाई है, उससे महिलाएं सुरक्षित होंगी. वो खुद इस डिवाइस को बढ़ावा देना चाहती हैं. वहीं मंजीत के विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह बताते हैं कि वास्तव में यह डिवाइस महिलाओं और युवतियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाभकारी होगा. उनका कहना है कि अगर इसे बढ़ावा दिया जाता है तो एक चप्पल के कीमत में ही युवतियां अपनी सुरक्षा यंत्र वाला चप्पल खरीद पाएंगी. बहरहाल मंजीत का यह डिवाइस कारगर साबित तब होगा जब जिला प्रशासन और सरकार इस पर अपनी नजरें इनायत करेगी और उसके द्वारा बनाये गये इस डिवाइस को बढ़ावा दिया जाएगा.