Video: बीजेपी विधायक ने पकड़ा स्पीकर का पैर, कहा- रहम कीजिए हुजूर - Ranchi news
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र (Jharkhand Assembly monsoon session) के पांचवे दिन सदन के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. कार्यवाही शुरू होने के पहले स्पीकर के कक्ष बाहर बीजेपी विधायकों का धरना (BJP MLAs Protest) देखने को मिला. इतना तो ठीक था लेकिन जैसे ही स्पीकर रबींद्र नाथ महतो सदन में जाने के लिए अपने कक्ष से निकले वैसे ही बीजेपी विधायक राज सिन्हा स्पीकर के पांव पर गिर पड़े (BJP MLA lay on speaker feet). राज सिन्हा (BJP MLA Raj Sinha) ने विधानसभा अध्यक्ष के पांव पकड़े और बीजेपी विधायकों के निलंबन को वापस लेने आग्रह किया. इसके बाद स्पीकर ने मुस्कुराते हुए उनके आग्रह को मानते हुए निलंबन वापस लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद स्पीकर ने सदन से निलंबित बीजेपी के चारों विधायक भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह के निलंबन वापस करने की घोषणा की.
रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र (Jharkhand Assembly monsoon session) के पांचवे दिन सदन के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. कार्यवाही शुरू होने के पहले स्पीकर के कक्ष बाहर बीजेपी विधायकों का धरना (BJP MLAs Protest) देखने को मिला. इतना तो ठीक था लेकिन जैसे ही स्पीकर रबींद्र नाथ महतो सदन में जाने के लिए अपने कक्ष से निकले वैसे ही बीजेपी विधायक राज सिन्हा स्पीकर के पांव पर गिर पड़े (BJP MLA lay on speaker feet). राज सिन्हा (BJP MLA Raj Sinha) ने विधानसभा अध्यक्ष के पांव पकड़े और बीजेपी विधायकों के निलंबन को वापस लेने आग्रह किया. इसके बाद स्पीकर ने मुस्कुराते हुए उनके आग्रह को मानते हुए निलंबन वापस लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद स्पीकर ने सदन से निलंबित बीजेपी के चारों विधायक भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह के निलंबन वापस करने की घोषणा की.