रांची: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवान नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेंगे. झारखंड आर्म्ड फोर्स की 15 ईको कंपनियों को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और कांकेर जैसे इलाकों में भेजा जा रहा है ताकि वहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके.
छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में झारखंड के जवान संभालेंगे मोर्चा, कांकेर-दंतेवाड़ा में तैनाती - झारखंड न्यूज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में झारकडं आर्म्ड फोर्स भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे. इसके लिए दो आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में 15 ईको कंपनी को शनिवार को रवाना किया जाएगा. Jharkhand Police in Chhattisgarh Elections.
Published : Oct 27, 2023, 10:23 PM IST
ये भी पढ़ें-Tainted Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव में एडीआर की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 37 फीसदी विधायक दागी, जानिए दलों के अनुसार आंकड़ा !
15 ईको कंपनी छत्तीसगढ़ में होगी तैनात:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभाव वाले इलाके दंतेवाडा, कांकेर और बस्तर में चुनावी के दौरान सुरक्षा में झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों की तैनाती की जा रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों की मांग की गई थी. झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों को शनिवार को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा.
एसपी रैंक के अधिकारी भी जाएंगे:एसपी रैंक के अधिकारी जैप चार के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा और जैप पांच के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह को भी ईको कंपनी के साथ छतीसगढ़ में ड्यूटी पर लगाया गया है. चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों को निर्देश दिया गया है कि वह आवासन स्थल से अनावश्यक बाजार में घूमने नहीं जाएं. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा कमांडेंट और ईको कंपनी प्रभारियों को दिया गया है. मतदान के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी के संपर्क में नहीं रहने की भी हिदायत दी गई है.
दंतेवाड़ा और कांकेर में करवाएंगे मतदान:झारखंड आर्म्ड फोर्स छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और कांकेर जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षित मतदान की जिम्मेवारी संभालेंगे. गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा और कांकेर में नक्सलियों की हुकूमत जैसी स्थिति है. ऐसे में झारखंड आर्म्ड फोर्स के कंन्धों पर बड़ी जिम्मेवारी होगी.