नई दिल्ली:झारखंड में सियासी अस्थिरता के बीच मानवता को शर्मसार करती एक घटना ने सूबे को झकझोर कर रख दिया है. दुमका की एक लड़की अंकिता को एक शख्स ने आग के हवाले कर दिया. बाद में अस्पताल में वक्त पर इलाज न मिल पाने से उस लड़की की मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब झारखंड के मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ पिकनिक प्रवास कर रहे थे.
बीजेपी ने इस घटना को हाथों हाथ लपक लिया है. बीजेपी सांसद और झारखंड के नेता निशिकांत दुबे ने कहा की इस मुद्दे पर बीजेपी कोई राजनीति नहीं कर रही, सिर्फ अंकिता के लिए न्याय मांग रही है और राज्य के मुख्यमंत्री को इसपर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा की अभी भी अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है. बेटी सुरक्षा मांगती रही, मगर उसे सुरक्षा दी नही गई, इलाज मांगती रही बेटी प्रशासन ने इलाज नहीं कराया.
मुख्यमंत्री अपने विधायकों को कोलकाता से लाकर बस में बैठाकर पिकनिक मनाते रहे, मटन भात खिलाते रहे और एक बेटी की जान चली गई. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री की मां जब बीमार पड़ती हैं, तब आप एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाते हैं, और खुद मुख्यमंत्री चार्टर्ड प्लेन से कई बार हैदराबाद जाते हैं. लेकिन इस बेटी के लिए आखिर चार्टर्ड की व्यवस्था क्यों नही की गई. उसके बचाने की कोशिश क्यों नही हुई.