रांची/कोलकाता : झारखंड के चतरा जिले में पिछले सप्ताह लगभग एक दर्जन हाथियों के झुंड ने एक बुजर्ग महिला को उस समय मार डाला, जब वह अपनी झोंपड़ी में सोई हुई थी. हाथियों ने इसके साथ ही कई मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
इससे एक दिन पहले, जंगली हाथियों ने रामगढ़ जिले के एक गांव में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मार डाला था और कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया था. ये हाथी भोजन की तलाश में एक आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच गए थे.
रामगढ़ की घटना से पहले हाथियों के एक झुंड ने हजारीबाग में उत्पात मचाया था और एक ग्रामीण को मार डालने के बाद मक्का तथा गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया था.
झारखंड के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की एक मुख्य वजह पश्चिम बंगाल द्वारा अंतरराज्यीय सीमा के पास खाई खोदा जाना है जिससे हाथियों के आवागमन का प्राकृतिक गलियारा अवरुद्ध हो गया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड-बंगाल सीमा पर 6.5 किलोमीटर लंबी खाई खोदे जाने से प्राकृतिक गलियारा अवरुद्ध हो गया है जिसकी वजह से हाथी झारखंड की तरफ मनुष्यों की आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं.