झांसी:शिवपुरी हाईवे के रक्सा टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार की रात को टोल टैक्स मांगने पर भड़के भाजपा नेता तिलक यादव के समर्थकों ने कर्मचारियों को दौड़कर पीटा. बौखलाए समर्थकों ने खूब तोड़फोड़ की. बात यहीं खत्म नहीं हुई, समर्थकों ने लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से घबराए कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रक्सा थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम को भाजपा नेता समेत 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. भाजपा समर्थकों पर टोल प्लाजा की नकदी लूटने का आरोप भी लगाया गया है.
झांसी में शिवपुरी हाईवे पर स्थित रक्सा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली को लेकर बृहस्पतिवार की रात भाजपा नेता तिलक यादव का टोल प्लाजा कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद उस समय हुआ जब भाजपा नेता पांच-छह गाड़ियों के काफिले के साथ दिनारा से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
भाजपा नेता का काफिला जब टोल प्लाजा पर पहुंचा को वहां तैनात कर्मचारियों ने टोल टैक्स की मांग की. इससे भाजपा नेता और उनके समर्थक गुस्सा हो गए. उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी. इसके साथ ही नेताजी के समर्थकों ने लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग भी शुरू कर दी. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे.