दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

jhabua brutality महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से लाठी डंडो से पीटा, वीडियो वायरल - झाबुआ निर्वस्त्र महिला की पिटाई

एमपी के झाबुआ से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. यहां एक महिला की कुछ लोग लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि महिला को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश की जा रही हैं. महिला के इनकार करने पर उसे पीटा जा रहा है. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा और उसके साथ भी मारपीट करने लगे. पिटाई के दौरान महिला के कपड़े तक फट गए, लेकिन ये लोग उसे पीटते रहे. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. jhabuaa man beaten woman

women shamed in mp
झाबुआ महिला की पिटाई

By

Published : Aug 11, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 11:07 PM IST

झाबुआ।जिले केरायपुपरिया थाना इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ लोग एक महिला को निर्वस्त्र कर उसकी लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. इस दौरान महिला के कपड़े तक फट गए , लेकिन ये बदमाश उसे पीटते रहे. महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने महिला और उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. jhabuaa man beaten woman

झाबुआ महिला की पिटाई

महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: यह घटनाक्रम रायपुरिया थानाक्षेत्र के रुपारेल गांव का है. गुरुवार दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें कुछ लोग एक महिला और उसके पति को बर्बरता से पीट रहे हैं. इस मारपीट में महिला के कपड़े भी फट गए. इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके. वीडियो में महिला का पति बीच-बचाव करने की कोशिश करता नजर आता है. आरोपी महिला को मोटर साइकिल पर जबरन बैठाकर महिला को लेकर चले गए जाते हैं. वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश कटारा निवासी ग्राम अजब बोराली और उसके दो साथी गोपाल और शंभू को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से महिला को छुड़ा लिया है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. jhabuaa man beaten woman

फिल्मी स्टाइल में 'दबंगई', पहले महिला को रस्सी से बांधा, फिर जमकर की मारपीट, Video देखें

आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज:पुलिस की जांच में पता चला है कि, महिला ग्राम रुपारेल की रहने वाली है. वह 8 महीने पहले ग्राम अजब बोराली के निवासी मुकेश कटारा के साथ चली गई थी. तब से वह उसके साथ ही रह रही थी. बुधवार रात महिला वापस अपने पति के पास लौट आई. ये बात मुकेश को नागवार गुजरी और गुरुवार दोपहर वह अपने साथियों के साथ महिला के घर गांव रुपारेल पहुंचा. यहां से वह महिला को अगवा करके अपने साथ ले जा रहा था. जिसका महिला ने विरोध किया जिसपर मारपीट शुरू हो गई. आरोपियों ने महिला और उसके पति को जमकर पीटा. महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364 और 354 में प्रकरण दर्ज किया गया है.jhabuaa man beaten woman

Last Updated : Aug 11, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details