दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Don't Say Hello On Phone जानें बीते 28 साल से फोन पर हैलो की जगह क्या कहती हैं ये टीचर, महाराष्ट्र के नेता ने भी दिया ऐसा ही आदेश - Devyani Nayak speaks Vande Mataram on phone

झाबुआ में एक महिला शिक्षक ऐसी हैं जो पिछले 28 सालों से हैलो की जगह वंदे मातरम से लोगों का अभिवादन करती हैं, फिलहाल अब महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के एक आदेश से वह सुर्खियों में आईं हैं. आइए जानते हैं कैसे हुई वंदे मातरम बोलने की शुरुआत Don't Say Hello On Phone, Jhabua teacher Devyani Nayak

Jhabua teacher Devyani Nayak
देवयानी नायक फोन पर हेलो नहीं वंदे मातरम बोलतीं हैं

By

Published : Aug 16, 2022, 11:10 PM IST

झाबुआ। महाराष्ट्र में भले ही अब सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को हैलो की जगह "वंदे मातरम" के साथ फोन पर बातचीत शुरू करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन झाबुआ की एक महिला शिक्षक पिछले 28 साल से अभिवादन का यही तरीका अपना रही है. वे महाराष्ट्र सरकार के नव नियुक्त सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के एक आदेश के बाद से एमपी में सुर्खियों में आ गई हैं. Don't Say Hello On Phone

देवयानी नायक फोन पर हेलो नहीं वंदे मातरम बोलतीं हैं

ऐसे हुई वंदे मातरम बोलने की शुरुआत:1994 में जब झाबुआ की शासकीय उमावि रतितलाई में पदस्थ सहायक शिक्षक देवयानी नायक के घर पर पहली बार लैंड लाइन टेलीफोन लगा था, उसी वक्त से उन्होंने हैलो की बजाए अभिवादन स्वरूप वंदे मातरम कहना शुरू कर दिया था. अब जबकि मोबाइल फोन आ गए हैं, तब भी उनके अभिवादन में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. वंदे मातरम शब्द अब उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, उनके मन में इस तरह से अभिवादन करने का विचार भी इसलिए आया, क्योंकि वे शुरुआत से हिंदी साहित्य से जुड़ी हैं. जब उनके घर में टेलीफोन लगा तो उन्होंने सोचा कि हैलो की जगह किसी अन्य हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लिहाजा उन्होंने वंदे मातरम बोलना शुरू कर दिया. Jhabua teacher Devyani Nayak

वंदे मातरम बोलने के लिए कर रहीं प्रेरित:देवयानी कहती हैं कि, "हम टेलीफोन या मोबाइल का उपयोग अपने परिचित, मित्र और रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए करते हैं और जब उनसे हिंदी में ही बात करते हैं तो फिर हैलो क्यों बोलना? मैं अन्य लोगों को भी वंदे मातरम् बोलने के लिए कहती हूं."

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी दफ्तरों में फोन उठाने पर हेलो के बजाय वंदे मातरम कहेंगे

महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री ने दिए हैं आदेश:महाराष्ट्र के नव नियुक्त सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने हाल ही में राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे फोन पर हैलो की जगह 'वंदे मातरम' के साथ अभिवादन कर बातचीत शुरू करें. महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश के बाद एमपी की टीचर देवयानी नायक और उनके अभिवादन का तरीका सुर्खियों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details