राणाघाट/पुरुलिया:बंगाल में एक ही ब्रांड के दो ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए गए. बदमाशों के दुस्साहस से शोरूम के कर्मचारी, ग्राहक और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. राणाघाट में एक आभूषण शोरूम में लुटेरों ने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को कथित तौर पर पीटा और करोड़ों रुपये के सोने के गहने लूट लिए.
घटनास्थल पर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ भी हो गई. 8 अपराधियों में से 4 को पुलिस ने पकड़ लिया है.वहीं,ऐसी ही एक घटना पुरुलिया शहर के नामोपारा इलाके में घटी. 7 बदमाशों के ग्रुप ने ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोल दिया. कथित तौर पर सुरक्षा गार्डों और शोरूम कर्मचारियों को बांध दिया और सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए.
राणाघाठ में बंधक बनाकर लूटपाट :राणाघाट में हुई लूट के संबंध में दुकान के एक कर्मचारी ने कहा,'हम काफी डरे हुए थे. सबसे पहले, वे एक-एक करके शोरूम में दाखिल हुए. बदमाशों के बैग और जेब में असलहे थे. उन्होंने हथियार निकाल लिए. पहले तो उन्होंने मुझे पीटा. फिर उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक जगह बैठाकर लूटपाट की.'
20 मिनट के अंदर उन्होंने कई करोड़ का सोना लूट लिया और बैग में रख लिया. घटना के बाद राणाघाट थाने की पुलिस उनका पीछा करते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं. घटना में दो बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें बचाया गया और राणाघाट उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके बाद दो और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सूचना पाकर राणाघाट थाने के पुलिस अधीक्षक डॉ. के कन्नन मौके पर पहुंचे. राणाघाट नगर पालिका के मेयर कुशल देब बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'घटना स्थल के पास ही एक कार्यक्रम था. गोली की आवाज सुनकर मैं भागा. इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई. हम चाहते हैं कि प्रशासन बाकी बचे अपराधियों की भी तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे, जो पकड़े नहीं गए हैं.'