दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा जिले पम्पोर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की मदद करने वाले चार सहयोगियों को गिरफ्तार (terrorist associates arrested) किया है. आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है.

terrorist associates arrested
आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:35 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने मगंलवार को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों के चार कथित सहयोगियों (terrorist associates arrested) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान जुबेर गुल, आदिल फयाज गनी, बासित अली और शाहिद नबी पंडित के रूप में हुई है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पम्पोर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों की मदद करने वाले चार सहयोगियों को हिरासत में लिया. उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है.'

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी जैश कमांडरों के संपर्क में थे और हथियारों व गोला-बारूद लाने- ले जाने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि आरोपी अवंतीपोरा के संबूरा और पम्पोर इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और अन्य रसद सहायता भी प्रदान कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details