जहानाबाद :बिहार के जहानाबाद जिला पितांबरपुर निवासी किसलय शर्माने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन किया है. किसलय शर्मा पेशे से गणित के शिक्षक हैं. किसलय का गणित से इनका इस कदर लगाव है कि गणित के सवाल को हल करने के लिए 5067 फॉर्मूला संकलित कर लिम्का बुक में नाम दर्ज कराया है. हालांकि, लिम्का बुक द्वारा उन्हें मेल के माध्यम से अक्टूबर-नवंबर में नाम दर्ज होने की सूचना दे दी गई थी, लेकिन बीते तीन दिन पूर्व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें प्रमाणपत्र और बुक भेज दिया है. इसको लेकर किसलय शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने उन्हें यहां लाकर पहुंचाया है. इस रिकॉर्ड से पूर्व में भी गोल्डन बुक में उनका नाम दर्ज हुआ था.
अगला लक्ष्य गिनीज बुक :उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड दर्ज कराना है. इस खुशी को उन्होंने अपने छात्रों के साथ शेयर करते हुए केक काटकर सेलिब्रेट किया है. किसलय शर्मा के छात्रों ने कहा कि उन्हें काफी गर्व होता है कि ऐसे शिक्षक से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्होंने लक्ष्य को पाने के लिए काफी मेहनत की है.