पटना: लगातार हो रही बाारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. नदियों के उफान (Bihar Flood) की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी जरूरी है. ऐसे में टीकाकरण टीम में शामिल जीविका दीदी (Jeevika Didi) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में न सिर्फ जागरूक कर रही हैं, बल्कि पंचायत के हर गांव में हर घर तक पहुंच रही हैं.
एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, पटना जिले के घोसवारी प्रखंड में जहां मोहनपुर ग्राम टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए जीविका दीदी को बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग और जीविका दीदी की टीम इस चुनौती को पार कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने का काम कर रही है.
जिलाधिकारी ने की तारीफ
जिलाधिकारी ने इनकी तारीफ की है और इस तरह की प्रेरणा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही है. जिला मुख्यालय से दूरस्थ, विकट परिस्थिति में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम पहुंच रही है. एएनएम ममता कुमारी ने कहा कि जल जमाव के कारण टीकाकरण अभियान में काफी मुश्किल हो रही है. टीकाकरण के लिए लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. लेकिन फिर भी हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बाढ़ के पानी में हम यहां पहुंचे हैं, यह हमारे लिए एक चुनौती है.