दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समुद्र में फंसी नाव, चार घंटे तक भगवान को करते रहे याद, जीवाराम ने बताई आंखों देखी हकीकत - हिमाचल के जीवाराम की बची जान

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान तौकते के चलते समुद्र में डूबे बार्ज पर सवार 184 लोगों को बचा लिया गया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिंग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, बार्ज पी 305 पर सवार हिमाचल के जीवाराम के साथ ही 10 लोगों को भी सुरक्षित बचाया गया. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीवाराम से बातचीत की है. जानिए कैसे बची जीवाराम की जान.

cyclone taukte
तूफान 'तौकते'

By

Published : May 19, 2021, 4:43 PM IST

Updated : May 19, 2021, 8:24 PM IST

मुंबई :भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान 'तौकते' की वजह से समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 184 लोगों को बचा लिया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, बार्ज पी 305 पर सवार हिमाचल के जीवाराम नामक व्यक्ति को भी सुरक्षित बचाया गया. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीवाराम से बातचीत की है. जानिए कैसे बची जीवाराम की जान.

जीवाराम ने बताई आंखों देखी हकीकत.

बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना ने बार्ज पी 305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया गया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.

वहीं, हिमाचल के निवासी जीवाराम को भी सुरक्षित बचाया गया. जीवाराम ने ईटीवी भारत से बताचीत में कहा कि उसकी टीम में दस लोग थे. हम लोग काफी डरे हुए थे. ऊंची-ऊंची लहरें ऊठ रही थी, लेकिन समय पर नेवी ने पहुंचकर हम लोगों को बचाया. हमलोग तीन से चार घंटे पानी में फंसे रहे. हम भगवान भरोसे थे, लेकिन नौसेन ने हमें बचा लिया.

जीवाराम ने कहा कि घर वाले खबर सुनकर बहुत चिंतित थे, लेकिन अब सब ठीक है. घरवालों से बात हो गई है.

बता दें कि चक्रवात तौकते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में बार्ज पी 305 पर कुछ लोग फंस गए थे. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया बुधवार सुबह तक, पी 305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं.

पढ़ें :चक्रवात तौकते : गुजरात में हुआ भारी नुकसान, पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण

प्रवक्ता ने कहा, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी 81 विमान और हेलीकॉप्टर की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. नौसेना और तटरक्षक बल ने बार्ज जीएएल कन्स्ट्रक्टर में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार को बचा लिया था.

Last Updated : May 19, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details