दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेईई-मेन्स के परिणाम घोषित, 6 छात्रों को परफेक्ट 100 का स्कोर - एनटीए की वेबसाइट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के परिणाम जारी कर दिए. परीक्षा में 6 उम्मीदवारों को 100 स्कोर मिले हैं.

JEE Mains results announced
JEE Mains results announced

By

Published : Mar 8, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के परिणाम जारी कर दिए. छह उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 स्कोर किया है. परफेक्ट स्कोरर में प्रवर कटारिया और दिल्ली के रंजीम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरअमृत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदांबी शामिल हैं.

सोमवार को केवल पेपर 1 (बी.ई. और बी.टेक) के अंक घोषित किए जा रहे हैं. पेपर 2 ए और 2 बी (बी आर्क और बी प्लानिंग) के परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे. शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान सेंटर के साकेत झा, चंडीगढ़ सेंटर से गुरमीत सिंह, दिल्ली एनसीआर से प्रवर कटारिया और रिमझिम दास, महाराष्ट्र सेंटर से सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात सेंटर से अनंत कृष्ण शामिल हैं. इन सभी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

छात्र अपना परीक्षा परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा, एनटीए द्वारा 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पेपर 1 (बी.ई. और बी.टेक) के लिए कुल 6.52 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे.

828 केंद्रों में कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में भारत के बाहर 9 शहरों सहित 331 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक अब मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली जेईई मेन परीक्षाओं के बाद छात्रों की औसत रैंक घोषित की जाएगी.

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने हैं. छात्रों को बधाई. पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं.

परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष आचरण की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कुल 742 पर्यवेक्षक, 261 सिटी-कोऑर्डिनेटर, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 06 विशेष समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे.

परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों द्वारा मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 25557 जैमर लगाए गए थे। कोविड 19 सावधानियों के साथ परीक्षाएं आयोजित की गईं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details