नई दिल्ली :कोविड -19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मेन)- मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने दी.
साथ ही उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें.
जेईई (मैन)- मई 2021 सत्र को स्थगित किया गया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेईई (मेन) 2021 परीक्षा का आयोजन चार सत्र में कर रही है . इसमें से पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच और दूसरा सत्र 16 से 18 मार्च 2021 के दौरान आयोजित किया जा चुका है .
परीक्षा के पहले सत्र में 6.2 लाख छात्र उपस्थित हुए जबकि दूसरे सत्र में 5.5 लाख परीक्षार्थी बैठे.एनटीए की सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि जेईई (मेन) का तीसरा सत्र स्थगित कर दिया गया था जो 27,28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था .
इसमें कहा गया है कि जेईई (मेन) के मई 2021 सत्र को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है जो 24,25,26,27 और 28 मई को आयोजित किया जाना निर्धारित था .
एनटीए ने कहा कि नया कार्यक्रम बाद में निर्धारित किया जायेगा . मई सत्र के लिये पंजीकरण संबंधी घोषणा बाद में की जायेगी .
इससे पहले कोविड की दूसरी लहर के कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मई, 2021 के महीने में निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया था. यह निर्णय देशभर के सभी केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा. इसके अलावा ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों को भी ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करनी होगी, जिनको केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है.
केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के सभी प्रमुखों को संबोधित एक पत्र में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने इन संस्थानों से मई, 2021 के महीने में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है. हालांकि ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रह सकती हैं.
पढ़ें -कोरोना की मार : देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित
उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि इस निर्णय की समीक्षा जून 2021 के पहले सप्ताह में की जाएगी.