दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2024 : 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 फरवरी को आएगा जनवरी सेशन का परिणाम

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) के रजिस्ट्रेशन की घोषणा हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की घोषणा के अनुसार इस बार इस बार रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. एनटीए ने पहली बार परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि भी बताई है.

JEE MAIN 2024 registration starts
JEE MAIN 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 1:44 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) के रजिस्ट्रेशन की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दी है. इस बार रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. यहां तक की पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि भी बताई है. इस शेड्यूल के अनुसार जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा.

30 नवंबर तक होंगे जनवरी सेशन के आवेदन : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एक से 30 नवंबर तक JEE MAIN 2024 के जनवरी सेशन के ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर को रात 9 बजे तक होंगे. इसके बाद रात 11:50 तक विद्यार्थी ऑनलाइन फीस डिपॉजिट कर सकेंगे. इसके लिए यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग विद्यार्थी को करना होगा. यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित की जाएगी, जिसमें हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, उड़िया, मराठी, मलयालम, उर्दू और पंजाबी में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बता दें कि इस परीक्षा के जरिए प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के बीटेक, बीआर्क, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है. इसके अलावा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट (GFTI) की सीटों पर भी प्रवेश दिया जाता है.

पढ़ें :Special: कोटा में बनकर खड़े हो गए 3800 हॉस्टल, 200 और कतार में, मालिकों को संशय भरेंगे या नहीं

जनवरी के दूसरे सप्ताह में आवंटित होंगे परीक्षा के शहर : एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में सभी कैंडिडेट्स को उनके परीक्षा शहर और तारीख का आवंटन कर दिया जाएगा. यह परीक्षा करीब 7 दिन तक दो शिफ्ट में चलने वाली है. ऐसे में विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा तारीख के 3 दिन पहले प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा, जिसमें उनके परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी. परीक्षा के बाद रिकॉर्ड रिस्पांस शीट, एग्जाम पेपर और आंसर की जारी की जाएगी. इसके साथ ही 12 फरवरी को परिणाम जारी करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details