कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) के रजिस्ट्रेशन की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दी है. इस बार रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. यहां तक की पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि भी बताई है. इस शेड्यूल के अनुसार जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा.
30 नवंबर तक होंगे जनवरी सेशन के आवेदन : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एक से 30 नवंबर तक JEE MAIN 2024 के जनवरी सेशन के ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर को रात 9 बजे तक होंगे. इसके बाद रात 11:50 तक विद्यार्थी ऑनलाइन फीस डिपॉजिट कर सकेंगे. इसके लिए यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग विद्यार्थी को करना होगा. यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित की जाएगी, जिसमें हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, उड़िया, मराठी, मलयालम, उर्दू और पंजाबी में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.