कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के आवेदन में हो रही त्रुटियों में करेक्शन से कई विद्यार्थी परेशान हैं. आलम ये है कि कई विद्यार्थी जेईई-मेन जनवरी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, क्योंकि इनकी जमा कराई गई फीस तकनीकी कारणों से रिफंड हो गई है. इसको लेकर कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेईई-मेन आवेदन के दौरान कई चरणों में विद्यार्थियों से शुल्क लिए गए. उसके बाद कर्न्फेशन पेज जारी कर दिया गया. इससे विद्यार्थी आश्वस्त थे कि उसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है.
विद्यार्थियों की पढ़ी टेंशन :इधर, आवेदन की डेट निकलने के बाद जब एनटीए ने करेक्शन विंडो ओपन की तो कई विद्यार्थी ऐसे सामने आ गए, जिनके पास कर्न्फेमेशन पेज होने के बावजूद भी उनका आवेदन शुल्क जमा नहीं हुआ है. ऐसे में अब अंतिम तिथि निकलने के बाद वे दोबारा आवेदन शुल्क भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. इन विद्यार्थियों का कहना है कि एनटीए की तरफ से इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें कोई ई-मेल ही मिला.
इसे भी पढ़ें -Special: कोटा में बनकर खड़े हो गए 3800 हॉस्टल, 200 और कतार में, मालिकों को संशय भरेंगे या नहीं
गंवाया परीक्षा देने का अवसर :अधिकांश केस में ऐसा हुआ है कि शुल्क जमा होने के बाद एनटीए की ओर से शुल्क लौटा दिया या फिर तकनीकी खामी के चलते पैसे रिफंड हो गए. हालांकि, इसके बारे में विद्यार्थियों को कुछ पता नहीं चला. विद्यार्थियों ने ई-मित्र केन्द्र, कम्प्यूटर सेंटर या किसी अन्य व्यक्ति के सहयोग से आवेदन का शुल्क जमा करवाया था. कन्फर्मेशन पेज आने के बाद विद्यार्थी निश्चिंत हो गए थे, लेकिन दो-चार दिन बाद इन विद्यार्थियों का शुल्क उसी अकाउंट में वापस कर दिया गया, लेकिन विद्यार्थियों के नम्बर पर इसकी कोई जानकारी नहीं आई. ऐसे में कई विद्यार्थी परीक्षा देने का अवसर भी गंवा चुके हैं.