दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JEE Main 2022 परीक्षा आज से, जानें बी आर्क और बी प्लानिंग का पेपर पैटर्न...स्टूडेंट्स यह बरतें सावधानी - जेईई परीक्षा 2022 लाइव अपडेट

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 गुरुवार से शुरू हो गई (JEE Main exam from 23rd June) है. परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेशल इंस्ट्रक्शंस जारी किए हैं. इसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स को कंप्यूटर व संबंधित उपकरण ठीक से कार्य नहीं करने की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा. साथ ही बताया गया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल वेलिड आईडी लाना जरूरी है. निजी संस्थानों के आईडी कार्ड मान्य नहीं होंगे.

JEE Main 2022
JEE Main 2022

By

Published : Jun 23, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 12:43 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 गुरुवार से शुरू हो गई है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 पेज की स्टूडेंट एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेशल इंस्ट्रक्शंस जारी किए (Advisory and subject special instructions for JEE Main 2022) हैं. जिन्हें स्टूडेंट्स को समझकर एग्जाम देते समय और पहले पालना करनी है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई एडवाइजरी में साफ किया गया है कि परीक्षा काल के दौरान यदि किसी विद्यार्थी का कंप्यूटर व संबंधित उपकरण ठीक से कार्य नहीं करता है या बंद हो जाता है, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. विद्यार्थी को इस बात के लिए भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि उसका समय खराब हो रहा है. उसे तुरंत परीक्षा केंद्र पर मौजूद वीक्षक को इसकी जानकारी देनी है. उसका कंप्यूटर टर्मिनल या उपकरण बदल दिया जाएगा. साथ ही इस प्रक्रिया में बेकार गए समय के बदले भी उसे अतिरिक्त समय दिया जाएगा. विद्यार्थी के कंप्यूटर स्क्रीन पर बचा समय (रीमेनिंग टाइम) दिखाई भी देता है.

पढ़ें:JEE MAIN 2022 : बिना आधार के आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को देना होगा गवर्नमेंट आईडी से सेल्फ डिक्लेरेशन

परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी व उर्दू के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाता है. हिंदी, उर्दू व अन्य किसी क्षेत्रीय भाषा में किसी सवाल पर डाउट होने की स्थिति में विद्यार्थी तुरंत लैंग्वेज चेंज कर इंग्लिश वर्जन को फॉलो करें, क्योंकि नियमानुसार इंग्लिश वर्जन ही फाइनल माना जाएगा. बी-आर्क परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन के लिए अतिरिक्त ड्राइंग शीट नहीं दी जाएगी. ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनको दी गई ड्राइंग शीट में उपलब्ध स्थान में ही हल करने होंगे. जबकि बी-टेक व बी-आर्क परीक्षा के लिए 6 रफ शीट्स उपलब्ध कराई जाएंगी. अतिरिक्त शीट भी दी जाएगी. 'क्वेश्चंस मार्कड फॉर रिव्यू' भी ऑटोमेटिकली सबमिट होंगे व जांचे जाएंगे.

पढ़ें:JEE Mains Admit Card 2022 : NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

शिक्षण संस्थाओं की आईडी नहीं होगी मान्य: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की गई एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड के अलावा ओरिजिनल वेलिड फोटो आईडी का होना भी जरूरी है. जिनमें आधारकार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ई-आधार कार्ड व 12वीं बोर्ड एडमिट कार्ड शामिल है. एडवाइजरी के अनुसार स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के जारी किए गए आईडी कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बिना आधार नंबर के आधार एनरोलमेंट स्लिप के आधार पर भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

यह रहेगा पेपर पैटर्न, बी आर्क और बी प्लानिंग के पेपर में यह बरतें सावधानी- कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीआर्क पेपर तीन भागों में होगा. जिसमें मैथेमेटिक्स, एप्टीट्यूट कम्प्यूटर बेस्ड और ड्राइंग शामिल है. परीक्षा में गणित में 100 अंकों में 20 बहुविकल्पी और 10 न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्न आएंगे. न्यूमेरिकल वैल्यू वाले प्रश्नों में कोई पांच हल करने हैं.

0एप्टीट्यूड टेस्ट के 200 अंकों के 50 और ड्राइंग के 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल मिलाकर 82 प्रश्न 400 अंक के होंगे. बीप्लानिंग परीक्षा में मैथेमेटिक्स और एप्टीट्यूड बीआर्क के समान ही रहता है. हालांकि प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे. इस प्रकार इस परीक्षा में 400 अंकों के 105 प्रश्न आएंगे. इसमें भी विद्यार्थी को मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे.

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीआर्क के तृतीय भाग में होने वाले ड्राइंग टेस्ट के लिए विद्यार्थी को ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेन्सिल्स और क्रेयोन्स का उपयोग कर सकेगा. ड्राइंग शीट पर वाटर कलर का यूज अलाउड नहीं है. बता दें कि 7 जून को बी आर्क व बी प्लांनिग का पेपर दोनों शिफ्ट में होगा. जबकि 24 जून से 29 जून तक बीटेक व बीई के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. जेईई मेन 2022 परीक्षा देश के 521 व विदेश के 22 शहरों में आयोजित की जाएगी. जबकि राजस्थान के 24 शहरों में परीक्षा हो रही है. इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, नागौर, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सिरोही, भीलवाड़ा और सीकर में आयोजित होगी.

Last Updated : Jun 23, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details