दिल्ली

delhi

JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए डेट की घोषणा, जानें कब होगा एग्जाम

By

Published : Jul 26, 2021, 10:05 PM IST

JEE एडवांस्ड 2021 के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा तीन अक्टूबर 2021 को आयोजित की जायेगी. केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसे लेकर जानकारी दी है.

JEE एडवांस्ड परीक्षा
JEE एडवांस्ड परीक्षा

नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज (सोमवार) घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले, तीन जुलाई को होने वाली इस परीक्षा को कोविड-19 स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था.

धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा, आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस) 2021 की परीक्षा तीन अक्टूबर, 2021 को होगी. परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.

पढ़ें-Tokyo Olympics 2020, Day 4: मनिका बत्रा को ऑस्ट्रिया की सोफिया के हाथों राउंड 3 में मिली करारी शिकस्त

इस वर्ष आईआईटी-खड़गपुर यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. जेईई-एडवांस प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, जबकि जेईई-मेन्स देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details