नई दिल्ली : आईआईटी में दाखिले से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस के लिये पंजीकरण बुधवार की शाम से शुरू हो गया. जेईई-मेन के परिणाम की घोषणा में देरी के कारण पंजीकरण को दो बार टालना पड़ा था.
जेईई मेन का आयोजन देश में इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले के लिये होता हे और इसे जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता के रूप में माना जाता है.
मंगलवार को आधी रात के बाद जेईई मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं . वहीं, 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है.
जेईई एडवांस का इस वर्ष आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी खडगपुर के अनुसार, जेईई एडवांस के लिये पंजीकरण 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है और 20 सितंबर शाम 5 बजे तक इसे (पंजीकरण)स्वीकार किया जायेगा.
शुल्क का भुगतान 21 सितंबर तक किया जा सकता है. जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्तूबर को होना है.