पटना:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चौथे फेज के लिए जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU star campaigners List ) जारी हो गई है. तीन फेज के लिए जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसको लेकर आरसीपी सिंह ने कड़े तेवर दिखाए थे, उसके बाद जदयू की तरफ से सफाई दी गई थी कि नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी प्रचार करने जाएंगे.
यूपी चुनाव 2022: BJP के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश, मोदी के मंत्री आरसीपी भी भरेंगे हुंकार
यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर जेडीयू ने कमर कस ली है. जेडीयू ने यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे फेज के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU star campaigners List) जारी कर दी है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अब चौथे फेज के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल किया गया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद की ओर से जारी की गई 15 नेताओं की सूची इस प्रकार से है.
ये भी पढ़ें-UP में अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे नागमणि, शहीद जगदेव जयंती के बाद अभियान की शुरुआत
- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री
- के सी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, जेडीयू
- राम नाथ ठाकुर, राज्य सभा महासचिव, जेडीयू
- संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव एवं मंत्री बिहार सरकार
- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
- मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
- जमां खान, मंत्री, बिहार सरकार
- रवींद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव, जेडीयू
- अनूप सिंह पटेल, यूपी अध्यक्ष, जेडीयू
- आर पी चौधरी, नेता, जेडीयू
- संजय कुमार, अध्यक्ष, युवा जेडीयू
- डॉ. भरत पटेल, नेता, जेडीयू