पटना : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जदयू की नजर बिहार विधान परिषद की कुर्सी पर है. फिलहाल विधानसभा और विधान परिषद दोनों पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन विधानसभा सत्र से पहले जदयू विधान परिषद में सभापति का पद अपने कोटे में चाहती है.
विधान परिषद में जदयू सबसे बड़ी पार्टी
बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन में है. लंबे समय से राज्य में केंद्र गठबंधन की सरकार चल रही है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पहली बार भाजपा कोटे में गई है और विजय सिन्हा विधानसभा के अध्यक्ष हैं. इससे पहले अध्यक्ष पद पर जदयू का दावा हुआ करता था. लगभग 15 सालों तक जदयू कोटे के नेता विधानसभा के अध्यक्ष हुआ करते थे.
बिहार विधान परिषद भाजपा कोटे में था और परिषद के सभापति पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन बीच में महागठबंधन की सरकार बन गई और समीकरण बदल गए थे. फिलहाल दोनों सदनों पर भाजपा का कब्जा है. एक और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा जहां भाजपा कोटे से हैं. वहीं विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह भी भाजपा कोटे से हैं.
'जदयू अपने हिस्से विधान परिषद सभापति की कुर्सी चाहेगी. जदयू खेमा अल्पसंख्यक को सभापति बनाना चाहता है. पहले भी हारून रशीद सभापति रह चुके हैं. फिलहाल गुलाम गौस को लेकर चर्चा है.'-डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक