दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गिरने वाली है नीतीश सरकार' वाले गिरिराज के बयान पर पलटवार, JDU बोली- 'लालू-नीतीश का अटूट है मेल' - Nitish govt going to fall

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से बिहार में हलचल मची हुई है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि कभी भी नीतीश की सरकार गिर सकती है और लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. इसके लिए तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन 'नीतीश ने ललन सिंह को निकालकर जेडीयू की लुटिया डूबने से बचा लिया.' गिरिराज सिंह के इस बयान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया और कहा कि वो सच कब बोलते हैं?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सीएम नीतीश कुमार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सीएम नीतीश कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 8:02 PM IST

देखें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दावा और जेडीयू का पलटवार

पटना: बिहार में कभी भी नीतीश सरकार गिर सकती है. गिरिराज सिंह के इस दावे के बाद सियासी हलचल बढ़ गई. हालांकि कुछ ही समय बाद जेडीयू ने भी गिरिराज सिंह के बयान का खंडन कर दिया. जेडीयू ने भी मोर्चा संभालते हुए कहा कि गिरिराज के बयान में कोई सच्चाई नहीं है. वो सिर्फ उटपटांग बयान के लिए जाने जाते हैं.

'गिरने वाली है नीतीश सरकार' : बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार 2017 की तरह है. उन्होंने किसी तरह से ललन सिंह को हटाकर अपने लुटिया डुबोने से बचा ली लेकिन वो लालू यादव के चक्रव्यूह में बुरी तरह से फंसे हुए है. लालू यादव नीतीश कुमार के विधायकों के संपर्क में हैं और कभी भी उनकी सरकार गिर सकती है.

'नीतीश के पास कोई विकल्प नहीं' : गिरिराज सिंह ने दावा किया कि तेजस्वी यादव सीएम हो सकते हैं इसको कोई टाल नहीं सकता है. उन्होंने एक लाइन आगे बढ़कर कहा कि नीतीश कुमार की हालत अब ये हो गई है कि पीएम मैटेरियल तो छोड़िये वो अब सीएम मैटेरियल भी नहीं बचे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के पास कोई विकल्प नहीं बचता है.

''नीतीश की सरकार संतरे की तरह है. उपर से ठीक ठाक दिखेगा लेकिन अंदर से फांक-फांक है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह को हटाकर एक बार तो अपने पार्टी की लुटिया डूबने से बचा लिया, लेकिन वो लालू यादव के चक्रव्यूह में पूरी तरह से फंस चुके हैं. लालू यादव उनके विधायकों के संपर्क में ही नहीं बल्कि किसी भी दिन उनकी सरकार गिर सकती है. और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हो सकते हैं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

जेडीयू ने किया गिरिराज के दावे का खंडन: वहीं गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता हिमराज ने कहा कि लालू और नीतीश का गठजोड़ मजबूत है. ये टूटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा है कि ''उटपटांग बयानों के लिए ही गिरिराज बाबू जाने जाते हैं सत्य से कोई वास्ता नहीं रहता है.''

''बिहार में जो गठबंधन है, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार का जो मेल है, वह अटूट मेल है.मजबूत गठबंधन है. दोनों इंडिया गठबंधन के मजबूत घटक दल के लीडर लोग हैं. सभी का एक ही मकसद है 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा मुक्त भारत बनाना. इसलिए भाजपा के नेता परेशान हैं और गिरिराज सिंह उन्हें में से एक है.''- हिमराज राम, प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details