पटना:आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठकहोने जा रही है. जहां लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों के नेता रणनीति पर मंथन करेंगे, लेकिन उससे ठीक पहले पीएम उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पटना में पोस्टर लगाया है.
जेडीयू ने नीतीश के समर्थन में पोस्टर लगाया: पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जेडीयू कार्यकर्ताओं सड़क किनारे पोस्टर लगाया है. जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए.' हालांकि इसमें सीधे तौर पर पीएम उम्मीदवार बनाने या इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की बात नहीं है लेकिन इतना तो साफ है कि पोस्टर का मकसद नीतीश के हाथों में विपक्षी गठबंधन की कमान देने का है.
नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग: वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग लगातार होती रही है. एक दिन पहले भी वाल्मिकीनगर से जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने नीतीश को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन में सबसे ईमानदार और योग्य उम्मीदवार हैं नीतीश कुमार. इससे पहले केसी त्यागी, ललन सिंह, अशोक चौधरी और नीरज कुमार समेत कई सांसद-विधायक और नेता भी नीतीश कुमार को बेहतर कैंडिडेट बता चुके हैं. हालांकि सीएम लगातार कहते रहे हैं कि उनको पद की लालसा नहीं है.
नीतीश-लालू और तेजस्वी बैठक में शामिल होंगे:आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी शामिल होंगे. सभी नेता सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बीजेपी का इंडिया गठबंधन पर तंज:वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'वे (नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है. वहां जो भी विकास हो रहा है वह पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा है. नीतीश कुमार को कौन स्वीकारने वाला है. राजनीति में नीतीश कुमार कोई महत्व नहीं रह गया है.'
ये भी पढ़ें: