पटना: बिहार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू को एक और बड़ा झटका दिया है. दमन दीव में जेडीयू इकाई का बीजेपी में विलय (JDU leaders join BJP in daman diu) हो गया है. दमम दीव के जेडीयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल (jdu panchayat member join bjp in daman diu) हो गए है. इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी, कहा- 'केन्द्र से मिले 329 करोड़, झूठ बोल रहे विजय चौधरी'
JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल : बीजेपी ने कहा कि 15 जिला पंचायत सदस्य नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने के फैसले और भ्रष्ट- वंशवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को लेकर नाराज हैं. बीजेपी ने कहा कि इन्होंने जेडीयू और आरजेडी के साथ आने से बिहार में विकास की गति थम गई है. बता दें कि जेडीयू के पांच विधायक पिछले सप्ताह बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. मणिपुर विधान सभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, ख. जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे का बीजेपी में विलय हो गया.
मणिपुर में भी पांच विधायकों चले गए थे बीजेपी मेंः इससे कुछ दिनों पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के अधिकांश विधायक भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे और हाल ही में मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. विधानसभा सचिवालय ने तब कहा था, "मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है." हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 32 सीटों का बहुमत हासिल किया, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए.
अरुणाचल के भी एक जेडीयू विधायक बीजेपी में शामिलः वहीं, 25 अगस्त 2022 को, अरुणाचल प्रदेश से जदयू के एकमात्र विधायक जेपी नड्डा और अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हो गए. जेडीयू विधायक टेची कासो के बीजेपी में विलय के साथ ही बीजेपी 60 विधानसभा सीटों (एमएलए) में से 49 पर खड़ी है.