पटना : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक हुई. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी. पहले प्रस्ताव में ललन सिंह (Lalan Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पार्टी (Minister Ashok Chaudhary), राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (National Principal General Secretary KC Tyagi), राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (National President Lalan Singh) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी थे.
दूसरा प्रस्ताव में जदयू के संविधान में संशोधन का था. राष्ट्रीय परिषद में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संविधान की धारा 28 में आवश्यक संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया जाए जिससे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. वे किसी को अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही सदस्यों काे मनोनित करेंगे.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के तीसरे प्रस्ताव में आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एनडीए के साथ हिस्सेदारी के आधार पर चुनावी मैदान में उतरने की पहल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. चौथा प्रस्ताव जाति आधारित जनगणना का है. इस प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना कराये तथा सभी जातियों का वास्तविक आंकड़ा सार्वजनिक किया जाये. जिससे पिछड़े और वंचित जातियों को उनकी आबादी के अनुसार सुविधा मिल सके. जनगणना सबके हित में होगी. इससे हमारा संसदीय लोकतंत्र और मजबूत होगा.