दिल्ली/पटनाःजनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का निधन (JDU MP King Mahendra passes away) हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार की आधी रात तकरीनबन 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं.
किंग को देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार(richest mp in India) किया जाता था. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो के मालिक भी थे.अभी उनका राज्यसभा में दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था.