दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: गिरफ्तारी के बाद आज MP MLA कोर्ट में पेश हो सकते हैं राधाचरण साह, दिल्ली लेकर जाएगी ED की टीम!

भोजपुर के मशहूर बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधाचरण साह कल देर शाम आरा से पटना लाए गए. रात भर उन्हें ईडी दफ्तर में रखा गया. सूत्रों के मुताबिक आज पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में उन्हें पेश किया जा सकता है.

जदयू विधान पार्षद राधाचरण साह
जदयू विधान पार्षद राधाचरण साह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 10:09 AM IST

पटना ईडी ऑफिस में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह

पटनाः बिहार के आरा से गिरफ्तार हुए जदयू विधान पार्षद राधाचरण साहको आज पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जा सकता है, सूत्रों से मिल रही जानाकरी के अनुसार आज ही ईडी की टीम उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हो जाएगी. इससे पहले राधाचरण साह को गिरफ्तारी के बाद रात भर पटना की ईडी ऑफिस में रखा गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद जेडीयू एमएलसी ने अपनी तबियत खराब होने की बात कही है, जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है.

ये भी पढे़ंःBihar News: जदयू एमएलसी राधा चरण साह गिरफ्तार, पटना ईडी ने आरा में फॉर्म हाउस से दबोचा

राधाचरण को दिल्ली ले जाने की तैयारी में ईडी:पटना पहुंचे जदयू एमएलसी से जब मीडिया ने पूछा कि आप को गिरफ्तार कर लिया गया है क्या कहेंगे, इस पर राधाचरण साह ने सिर्फ इतना ही कहा कि जांच चल रही है, ठीक है. कल देर शाम चार गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी की टीम राधाचरण साह को पटना कार्यालय पहुंची थी, जहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. सूत्रों के मुकाबिक ईडी ने उन्हें दिल्ली ले जाने की पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि कल बुधवार को जदयू विधान पार्षद की गिरफ्तारी आरा के उनके फार्म हाउस से हुई थी, जहां ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी की थी.

आरा स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार हुए एमएलसीः दजरअसल राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं. जिसे लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे. इससे पहले पटना में कई दिनों तक राधाचरण साह और उनके बेटे कन्हैया से भी ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी. जिसके बाद कल बुधवार को आरा स्थित उनके फार्म हाउस से ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कई होटलों, राइस मिल और रिज़ॉर्ट के हैं मालिकः आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जेडीयू एमएलसी के आवास पर कई बार आईटी और ईडी की छापेमारी हुई है. इसी साल पांच जून और सात फरवरी को एमएलसी के कई ठिकाने पर छापा मारा गया था. दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा स्थित दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ ईडी की कार्रवाई हुई थी. कहा जाता है कि कभी आरा स्टेशन के बाहर अपनी छोटी सी दुकान में जलेबी बेचने वाले राधाचरण आज यह कई होटलों, राइस मिल और रिज़ॉर्ट के मालिक हैं. आज के समय इनके पास अकूत संपत्ति है. एमएलसी राधाचरण साह भोजपुर के आरा में बड़े बालू के कारोबारी के रुप में भी जाने जाते हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details