दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक - etv bharat

बॉलीवुड गाने पर डांस करते जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गोपाल मंडल 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक शादी समारोह का है. पढ़ें पूरी खबर..

JDU MLA Gopal Mandal
JDU MLA Gopal Mandal

By

Published : May 4, 2022, 6:33 PM IST

भागलपुर:अपने विवादित बयान और अंदाज से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार गोपाल मंडल अपने किसी बयान या किसी विवाद को लेकर चर्चा में नहीं हैं. बल्कि इस बार सुर्खियों में हैं विधायक जी का डांस (Gopal Mandal Dance Video Viral). जेडीयू विधायक शादी समारोह में बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते (JDU MLA Gopal Mandal dance in marriage party) नजर आए. उनके डांस का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

डीजे की धुन पर जमकर नाचे JDU विधायक: गोपाल मंडल ने सफेद कुर्ते पायजामा पहनने के साथ-साथ सिर पर पगड़ी बांधी हुई है. जिससे साफ पता चलता है कि ये वीडियो गोपाल मंडल के किसी करीबी रिश्तेदार के घर हुई शादी समारोह का है. शादी के पंडाल में जैसे ही गायिका नेहा कक्कड़ का गाना बजा, विधायक जी अपने आप को रोक ना सके और उनके पांव जमकर थिरकने लगे. उनके साथ कुछ बच्चे भी डांस में शामिल हो गए. इसके दौरान विधायक के प्रतिनिधि त्रिपुरारी भारती भी ताली बजाते देखे गए.

ये भी पढ़ें : VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस

कई वीडियो पहले भी हो चुके वायरल:किसी ने गोपाल मंडल के डांस का वीडियो (Dance video of Gopal Mandal) बना लिया और उसे वायरल कर दिया. अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले भी गोपाल मंडल के कई वीडियो वायरल हो चुका है. इससे पहले एक समारोह में गोपाल मंडल 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़-छाड़ के..' गाने पर भी नाचते नजर आए थे. वहीं, जेडीयू विधायक का ट्रेन में हाफ पेंट वाला वीडियो भी काफी चर्चा में आया था. उससे पहले गोपाल मंडल की शिवभक्ति भी चर्चा में थी, जब वो कोरोना काल में कांवड़ लेकर शिवालय पहुंच गए और बंद मंदिर का पट खोलने के लिए जिद पर अड़ गए थे.

ये भी पढ़ें : ट्रेन में बनियान-अंडरवियर में घूमते रहे नीतीश के विधायक, बाद में दी सफाई

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details