पटना:हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को अपनी सारी हदें पार कर दी. उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से गाली गलौज किया और उन्हें देख लेने की धमकी भी दी. गोपाल मंडल को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने पत्रकारों को कहा कि 'तुम लोगों को देख लेंगे.'
JDU MLA गोपाल मंडल के फिर बिगड़े बोल: दरअसल जदयू प्रदेश कार्यालय में गोपाल मंडल पहुंचे थे. उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात पूछी तो वो उस सवाल पर अनाप शनाप बोलने लगे. उन्होंने पत्रकारों को धमकी तक दे दी. उन्होंने कहा अभी भी मेरे पास पिस्टल है दिखाए क्या? इस दौरान विधायक अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
"अभी भी हमारे पास पिस्तौल है और हम पिस्तौल लेकर चलते हैं. इसमें कौन बड़ी बात है. दिखाए क्या? बेल्ट मेरा छूट गया तो रिवॉल्वर ले लिए. तुम लोग पत्रकार हो या क्या हो? हां लहराएंगे पिस्तौल..तुम लोग मेरा बाप हो जो मना करोगे.. हटोगे या नहीं."- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक
मीडिया के साथ की धक्का मुक्की: आपको बता दें कि पूरा वाक्या जदयू कार्यालय के अंदर का है. जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में ही उनके विधायक ने मीडिया को गालियां दीं और फिर धक्का मुक्की करने लगे. लेकिन ऐसा नहीं है कि गोपाल मंडल ने इस तरह का व्यवहार पहली बार किया हो. अक्सर गोपाल मंडल के कारनामे मीडिया का सामने आते रहते हैं लेकिन पार्टी उनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
क्यों भड़के गोपाल मंडल?: दरअसल मंगलवार की शाम को विधायक गोपाल मंडल हाथ में पिस्टल लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में एमएलए के हाथ में पिस्टल देख लोग सकते में आ गए थे. जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल अपनी पोती का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. सिटी स्कैन कराने के बाद विधायक घर के लिए निकल गए. शुक्रवार को पटना जदयू कार्यालय पहुंचे गोपाल मंडल से पत्रकारों ने जब सवाल किया तो वे भड़क गए और शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी पार्टी पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखती है या गोपाल मंडल के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाता है, जिसकी गुंजाइश ना के बराबर है.