उपेन्द्र कुशवाहा का इशारे-इशारे में नीतीश पर पलटवार पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियायी तापमान जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आते ही गरम हो गया है. उन्होंने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इशारों ही इशारों में नीतीश कुमार और जेडीयू पर निशाना (Upendra Kushwaha target Nitish Kumar) साध दिया. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी ही जब बीजेपी के संपर्क में आती जाती रही है, तो मुझसे बीजेपी के एक नेता की मुलाकात पर इतना बवाल क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी राजनीति बिहार में दिख रही है कि कोई आदमी का जिंदा दिल्ली के अस्पताल में रखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम बिहार में हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: JDU को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? सुनिए नीतीश कुमार का जवाब
हमसे बड़े जदयू नेता बीजेपी के संपर्क मेंः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमसे बड़े जदयू के नेता बीजेपी के संपर्क में है और हमारा एक बीजेपी नेता के साथ फोटो आया तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. उन्होंने अपने ऊपर नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताई और साफ-साफ कहा कि जो बात बिहार में बैठे नेता कर रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है. किसी से अगर कोई नेता अस्पताल में मिलने आता है तो हर समय उसका राजनीतिक अर्थ निकलना सही नहीं है. अरे पूरी की पूरी पार्टी जब कई बार बीजेपी के साथ आई और गई तो फिर मेरे एक पर इतनी चर्चा क्यों हो रही समझ नहीं आ रहा.
"पूरी पार्टी ही जब बीजेपी के संपर्क में आती जाती रही है, तो मुझसे बीजेपी के एक नेता की मुलाकात पर इतना बवाल क्यों हो रहा है. हमसे बड़े जदयू के नेता बीजेपी के संपर्क में है और हमारा एक बीजेपी नेता के साथ फोटो आया तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.पहली बार ऐसी राजनीति बिहार में दिख रही है कि कोई आदमी का जिंदा दिल्ली के अस्पताल में रखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम बिहार में हो रहा है"- उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू नेता
कमजोर हो चुकी है जेडीयूः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि जदयू कमजोर हो गई. मैं अभी भी कहता हूं कि पार्टी कमजोर है. इसे मानने में क्या हर्ज है. जजनता दल यूनाइटेड कमजोर हुई है, यह बात आप पार्टी के किसी नेता से पूछ सकते हैं. हां, कैमरा और माइक के सामने लोग नहीं बोले, लेकिन जदयू में सब मान रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो गई है. जबतक बीमारी का पता नहीं चलेगा, तबतक उसका सही इलाज नहीं हो सकता. इसलिए अगर पार्टी कमजोर है तो उसे स्वीकार करना पड़ेगा. तब ही उसके मजबूत करने के लिये ठोस कदम उठाए जा सके हैं.
मुख्यमंत्री से बात करने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहींः जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनसे मिलेंगे तो पूछेंगे कि आखिर क्या हुआ कि आप को बीजेपी में जाने की चर्चा हो रही थी. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात करने के लिए जानने के लिए हमें किसी की जरूरत नहीं है. वह खुद उनसे बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा की अभी भी हम ज यू में है जहां तक फैसला लेने की बात है, तो जो लोग यह कहते हैं कि कई बार भाजपा के साथ गए तो हमारी पार्टी थी और जो हम लोगों के बीच बात हुई थी उसके तहत हम लोग गठबंधन में थे. अभी हम जदयू में हैं और जदयू को मजबूत कर रहे हैं.
'अब समता परिषद को गांव-गांव तक ले जाना है': महत्मा फूले समता परिषद के तहत 2 फरवरी को जगदेव जयंती पर कार्यक्रम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने समता परिषद को मजबूत करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमलोग जगह-जगह घूम रहे हैं. समता परिषद को गांव-गांव ले जाएंगे. हर जिले में इसको लेकर बैठक हो रही है. यह सामाजिक संगठन है. इसको लेकर कोई चर्चा की जरूरत नहीं है. पहले भी समता परिषद के कार्यक्रम हुए हैं और उसमें जदयू के लोग भी शामिल हुए हैं.