दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में अपराधियों का तांडव, नालंदा में जेडीयू नेता की हत्या - bihar jdu leader murder

बिहार के नालंदा में अपराधियों ने जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष की हत्या (JDU leader murder in Nalanda) कर दी है. बाइक से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. इसी साल मृतक के भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Nov 19, 2021, 10:55 PM IST

नालंदाः बिहार में अपराध की घटनाएं (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के गृह जिले नालंदा का है जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया है. मृतक की पहचान जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार (JDU leader shailendra kumar) के उर्फ मानो के रूप में की गई है.

घटना सिलाव थाना क्षेत्र के केसरी बिगहा मोड़ के पास की है, जहां घात लगाए अपराधियों ने छबिलापुर थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव निवासी और जेडीयू के नेता शैलेन्द्र कुमार गोली मारी है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से वे अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

नालंदा में जेडीयू नेता की हत्या

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बता दें कि बदमाशों ने इससे पहले 14 अप्रैल को मृतक के भतीजा मंटू की भी हत्या कर दी थी. चुनावी रंजिश में हत्या की जाने की आशंका परिजनों ने जताई है. परिजनों ने हत्या का आरोप मंटू के फरार हत्या के आरोपियों पर ही लगाया है.

इसे भी पढ़ें- जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस

इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details