दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM channi up bihar row : जदयू ने सीएम चन्नी को लिया आड़े हाथ, प्रवक्ता ने कहा- 'मैं बाहरी नहीं, बिहारी हूं...' - jdu spox Madhaw Anand slams CM channi

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी-बिहार के लोगों पर (CM channi up bihar row) कथित तौर से अपमानजनक टिप्पणी की है. चन्नी के बयान पर सियासी घमासान हो रहा है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और बिहार में सत्तारुढ़ जदयू सीएम चन्नी पर हमलावर हैं. चन्नी का बयान प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने दिया गया, जिसे लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. बिहारियों पर दिए गए बयान को लेकर सीएम चन्नी पर जदयू प्रवक्ता माधव आनंद (jdu leader madhaw anand) ने निशाना साधा है.

Madhaw Anand
जदयू प्रवक्ता माधव आनंद

By

Published : Feb 17, 2022, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : जदयू प्रवक्ता माधव आनंद (jdu leader madhaw anand) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा यूपी और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान (CM channi up bihar row) पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस डूबती नाव बनकर रह गई है. इसका मुख्य कारण उनका अहंकार एवं दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा है.

जदयू प्रवक्ता माधव आनंद

माधव आनंद ने बिहार की अस्मिता को ललकारने का जिक्र कर कहा, मैं कहना चाहता हूं; घर परिवार से दूर हूं, पढ़ने को जाता, कड़ी परिश्रम से असाध्य को साध्य बनाता, उत्तीर्ण हो प्रशासनिक परीक्षा, अपने कर्म पर इठलाता, देखो मुझे मैं सच्चा भारतीय हूं, हां मैं बिहारी हूं, बाहरी नहीं बिहारी हूं, हां मैं बिहारी हूं.

चन्नी के बयान पर प्रियंका की ताली !
बता दें पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 आखिरी दौर में है. पंजाब में सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर तिकड़म अपना रही है. चन्नी ने पंजाब के रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा की बिहार, UP एवं दिल्लीवालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे, न पंजाब में घुसने देंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थी और उनके इस बयान पर हंस रही थी.

यह भी पढ़ें-CM चन्नी के 'भैया' बयान पर बोले नीतीश... कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'

चन्नी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं. यह पंजाबन है. सारे पंजाबियों एकजुट हो जाओ. माना जा रहा है कि चन्नी ने इस तरह का बयान देकर पंजाबी कार्ड खेलने की कोशिश की है ताकि चुनाव में क्षेत्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details