पटना/नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश चुनाव (up assembly election) को लेकर दिल्ली में चल रही जेडीयूकी बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव जेडीयू, बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर लड़ना चाहती है. सीटों के बंटवारे एवं बीजेपी से गठबंधन के लिए मुझे ही जेडीयू की तरफ से अधिकृत किया गया था. बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मेरी सकारात्मक बातचीत चल रही है. आरसीपी सिंह ने कहा कि उम्मीद है जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
वहीं, बैठक में मौजूद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा कि मंगलवार को लखनऊ में यूपी जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी थे. यूपी जेडीयू की तरफ से 51 उम्मीदवारों की सूची मुझे सौंपी गई है. ललन ने कहा कि आरसीपी सिंह का यह कहना है कि गठबंधन के लिए एवं सीट बंटवारे के लिए उनकी बीजेपी से बातचीत चल रही है. इसलिए थोड़ा इंतजार हम लोग और करेंगे.