पटना: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे में बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड बहुत से जीत पर जेडीयू ने कांग्रेस को घेर लिया है. जेडीयू ने सीधे-सीधे दावा ठोंक दिया है कि I.N.D.I.A गठबंधन को अब नीतीश कुमार के मुताबिक चलना चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की शिथिल गतिविधियों के चलते भी खासे नाराज हुए थे. तब उन्होंने इसको लेकर सीपीआई के मंच से भड़ास भी निकाली थी. उस वक्त इसी चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश से फोन पर बात की थी.
नीतीश की पार्टी ने ठोंका INDIA गठबंधन पर दावा: अब जब रिजल्ट सामने आ गया तो जेडीयू ने बिना देरी किए हमला कर दिया. जेडीयू का ये बयान एक तरह से I.N.D.I.A गठबंधन के लिए किसी झटके से कम नहीं है. जेडीयू ने साफ साफ इसकी उलाहना भी दी है कि 5 राज्यों के चुनावों की वजह से कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. जेडीयू ने कह दिया कि अब तो रिजल्ट भी सामने आ चुका है. कांग्रेस अब बहुत चुनाव लड़ ली है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार नए गठबंधन को चलने देना चाहिए.