पटना: गृह मंत्री अमित शाह आज झंझारपुर लोकसभा में रैली (Amit Shah rally in Jhanjharpur) को संबोधित करने वाले हैं. इसको लेकर जदयू की ओर से अमित शाह के लिए 11 सवाल तैयार किए गए हैं. जदयू ने रैली में अमित शाह से इन सवालों के जवाब मांगे हैं. इसमें सलाना दो करोड़ युवाओं को रोजगार से लेकर नमामि गंगे तक के सवाल पूछे गए हैं.
यह भी पढ़ेंःAmit Shah Bihar visit : अमित शाह का बिहार दौरा आज, झंझारपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
11 सवालों की एक सूची जारीःझंझारपुर में अमित शाह की रैली को लेकर जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने 11 सवालों की एक सूची जारी करते हुए पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को झंझारपुर रैली के दौरान अपने संबोधन में इन 11 सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पीएम मोदी के बाद नंबर 2 माने जाने वाले अमित शाह को यह बताना चाहिए कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का प्रधानमंत्री का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ?
2 करोड़ युवाओं को नौकरीः जेडीयू ने दूसरे सवाल में पूछा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने के प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ?. राजीव रंजन ने आगे लिखा कि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की दरें कम क्यों नहीं हुईं? बिहार और कई राज्यों में उज्ज्वला योजना की विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है?.
''ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां केवल विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ही छापेमारी या तलाशी क्यों लेती हैं? बीजेपी के दागी नेताओं के घर ईडी और सीबीआई क्यों नहीं जाती? बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए शासन में केवल दो बड़े उद्योगपतियों की आय दिन-ब-दिन क्यों बढ़ रही है."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
नमामि गंगे प्रोजेक्टःजेडीयू प्रवक्ता ने मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह से सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि, मणिपुर में हिंसा के दोषियों को सजा क्यों नहीं दी जा रही है? नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने पूछा कि 100 करोड़ खर्च करने के बावजूद आज तक गंगा नदी साफ क्यों नहीं हुई? एक और सवाल में उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार चीन के कब्जे वाली भारतीय भूमि को मुक्त कराने के लिए क्या कदम उठा रही है?