दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023: JDS कैंडीडेट ने वापस लिया नामांकन, कांग्रेस पर धमकी देने का आरोप - जेडीएस उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव मैदान में उतरे जेडीएस उम्मीदवार अल्ताफ कुमपाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने कांग्रेस समर्थकों के दबाव में अपना नामांकन वापस लेने का आरोप लगाया.

Etv BharatJDS candidate withdrew his nomination in Mangaluru constituency: Alleged that he threatened to withdraw his nomination
Etv Bharatकर्नाटक में जेडीएस के एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, कांग्रेस समर्थकों पर धमकी देने का लगाया आरोप

By

Published : Apr 25, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:01 AM IST

मेंगलुरु : कर्नाटक में मेंगलुरु विधानसभा क्षेत्र से जेडीएस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले अल्ताफ कुमपाला ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. अल्ताफ कुमपाला ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने उन्हें धमकी दी और नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया.' सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था.

अल्ताफ कुमपाला ने मंगलुरु विधानसभा क्षेत्र के लिए जेडीएस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. शुरुआत में जेडीएस ने इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था. बाद में पार्टी ने अल्ताफ कुमपाला को टिकट दिया. अब उन्होंने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इस मामले पर टिप्पणी करते हुए अल्ताफ कुमपाला ने कहा, 'जिस दिन मैंने जेडीएस पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उस दिन कुछ बदमाश हमारे घर आए और परिवार के सदस्यों को धमकाया. साथ ही मेरे मोबाइल पर धमकी भरे कॉल आए. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरे मैसेज भी आए.'

कुम्पाला ने आरोप लगाते हुए कहा, 'शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने के अगले दिन जब मैं मस्जिद में नमाज पढ़कर निकल रहा था तो कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक मुस्तफा और उस्मान ने मुझे अपनी कार में बिठा लिया और नामांकन वापस लेने के लिए एक पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. बाद में, उन्होंने उसे यह पत्र को चुनाव अधिकारी को देने के लिए कहा.'

ये भी पढ़ें- Karnataka Election : बीजेपी को 'विधायक तोड़ने' से रोकने के लिए बड़ी जीत चाहते हैं खड़गे

इसकी शिकायत मैंने चुनाव अधिकारियों से की है. मैंने भी चुनाव लड़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. अल्ताफ ने कहा, 'अगर मुझे मौका मिला तो मैं चुनाव लड़ूंगा.' वर्तमान विधायक यूटी खादर मंगलुरु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश कुमपाला भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि रियाज फरंगीपेट एसडीपीआई उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details