दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Video: पुल तोड़ते समय अचानक नहर में पलट गयी JCB, देखें फिर क्या हुआ - पुल तोड़ते समय हादसे का शिकार जेसीबी

मुजफ्फरनगर में गंग नहर का पुराना पुल तोड़ते समय जेसीबी हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान जेसीबी नहर में पलट गई. हालांकि जेसीबी चालक और उसके साथी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली.

Etv bharat
पुल तोड़ते समय अचान नहर में पलट गयी JCB

By

Published : Sep 26, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: सिखेड़ा गंग नहर पर पुल तोड़ते समय भीषण हादसा हो गया. रविवार की देर शाम JCB के जरिए जर्जर पुल तोड़ने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पुल के गिरते ही जेसीबी भी नहर में पटल गई. हालांकि जेसीबी चालक और उसके साथी को समय रहते बचा लिया गया. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुल तोड़ते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक गंग नहर का सिखेड़ा स्थित पुल अंग्रेजों के जमाने का पुल है. कई सालों पहले यह जर्जर हो चुका था. सुरक्षा के लिहाज से इसे तोड़ने का आदेश हुआ था. रविवार की देर शाम इसे जेसीबी के जरिेए ध्वस्त करने का काम चल रहा था. पुल को गिराने के दौरान पुल गिरने के साथ जेसीबी के नीचे की मिट्टी भी धंस गई. इसके चलते जेसीबी भी गंग नहर में गिर गई. इस दौरान चालक रविंदर यादव ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. रविंदर का एक साथी भी हादसे का शिकार हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल उसे बाहर निकाल लिया. हालांकि जेसीबी अभी भी गंग नहर में फंसी हुई है.

बताया जा रहा है कि जानसठ रोड स्थित गंग नहर पर एक नए पुल का निर्माण हो चुका है. इसके चालू होने बाद वाहनों का आवागमन भी चालू हो गया है. जिसके बाद पुराने पुल को गिराने का आदेश जारी हुआ था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस दौरान मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें-दर्दनाक सड़क हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 9 लोगों की मौत

Last Updated : Sep 26, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details