अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में इस समय राम पथ का निर्माण चल रहा है. आए दिन सड़क के दोनों तरफ खोदे गए गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. शनिवार को निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी से कुचलकर एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानने में उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने जेसीबी चालक पर जान-बूझकर कुचलने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रामजन्म भूमि थानाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रोड निवासी करिया (42) पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद शनिवार की सुबह टहलते हुए चाय पीने के लिए श्रीराम अस्पताल के पास पहुंचा था. इस दौरान राम पथ के लिए मिट्टी की पटाई में जुटी एक जेसीबी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजन करिया को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.