श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी है. नतीजतन, सड़कें बर्फ से ढकी हुई (heavy snowfall in Jammu Kashmir) हैं, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक गर्भवती महिला को वक्त रहते अस्पताल पहुंचाने का वाकया सामने आया है, जिससे बर्फ पिघले न पिघले, लेकिन दिल जरूर पिघल जाएगा.
अनंतनाग जिले के वेरीनाग के सुदूर कापराण क्षेत्र में रात के समय एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. तड़के चार बजे बर्फीले रास्तों के कारण गर्भवती महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाने में दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में मदद केवल एक कॉल की वजह से मिल गई.
PMGSY के अधिकारियों को गर्भवती महिला के परिवार ने मदद के लिए फोन किया. अधिकारियों ने तुरंत हल्के मोटर वाहनों को पहले भेजा, लेकिन परिवार को इलाके की सड़कों की स्थिति पता थी, इसलिए परिजनों ने भारी बर्फ के कारण कारें उन तक नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी. इतने में PMGSY के अधिकारी हार नहीं माने और उन्होंने इसका विकल्प समाधान निकाला.