नई दिल्ली/हिंगोली : भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) किसी वोट बैंक से नहीं जुड़ी है. इसके लक्ष्य राजनीति से ऊपर हैं. यह एक राजनीतिक दल की यात्रा है और इसमें राजनीतिक विषय शामिल हैं लेकिन वोट बटोरने के लिए नहीं है. ये बात कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कही. उन्होंने कहा कि यात्रा एकता को बढ़ावा देगी, इससे हमारी पार्टी एकसाथ आई है. इसका प्रभाव, यदि कोई होगा, 2024 के चुनावों के दौरान दिखाई देगा. यह यात्रा घर-घर संपर्क को बढ़ावा दे रही है, जिसे हम भूल चुके थे. सत्ता में रहते हुए हम भूल गए थे, लेकिन इस यात्रा के साथ अब हम इसे दोबारा जीवंत कर रहे हैं.
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र के वाशिम के लिये रवाना
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़े यात्रा' मंगलवार को अपने 69वें दिन में प्रवेश कर गई और यह दिन में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले में पहुंचेगी. राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह हिंगोली जिले के फलेगांव से पैदल मार्च शुरू किया. पैदल मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर और पार्टी के अन्य नेता गांधी के साथ थे. रमेश ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद किया.