नई दिल्ली : लोक सभा में आम बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान लता मंगेशकर का जिक्र छिड़ा. भाजपा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लता मंगेशकर के गाए गीतों का प्रयोग कर कांग्रेस पर निशाना साधा. जयंत सिन्हा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनके वक्तव्य को सुनने पर ओर-छोर का पता ही नहीं चलता. उन्होंने कांग्रेस को 19 साल पुरानी आर्थिक मंदी का मंजर भी याद दिलाया.
जयंत सिन्हा ने राहुल गांधी के टू इंडिया बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उनका अगर इंडिया है तो हमारा भारत है. जयंत सिन्हा ने कहा कि उनका (कांग्रेस) इंडिया, उनका साम्राज्य दिन पर दिन घटता जा रहा है. पहले उत्तर प्रदेश में था, अब थोड़ा बहुत केरल में ही बचा है.
बकौल जयंत सिन्हा, वे दो इंडिया की बातें करते हैं, लेकिन जब हम उनकी बातें सुनते हैं तो उनकी बातों का कोई सिर-पैर नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि हम (भाजपा) अपने भारत को देखते हैं तो यह ऊर्जावान, प्रतिभावान और आत्मनिर्भर भारत दिखता है.