दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिर झुकाकर किया नमन

गद्दारी का आरोप झेल रहे सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंधिया राजघराने का कोई मुखिया पहली बार रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचा है.

jayajirao-scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Dec 27, 2021, 1:33 AM IST

ग्वालियर :सिंधिया राज परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर सिर झुकाकर नमन किया और श्रद्धांजिल अर्पित की. इस दौरान सिंधिया के साथ उनके समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी मौजूद रहे.

कई लोग कहते हैं कि अंग्रेजों से लोहा लेने के दौरान सिंधिया राजघराने ने रानी लक्ष्मीबाई का साथ नहीं दिया था, इसलिए सिंधिया राजघराने पर गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं. सिंधिया परिवार का कोई भी मुखिया इससे पहले रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai samadhi sthal gwalior) की समाधि स्थल पर नहीं गया था.

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की मौत के बाद गद्दारी के आरोपों को झेल रहे सिंधिया परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि देना चर्चा का विषय बना गया है. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई अपना दर्द भी बयां नहीं कर सकतीं कि कल जो मेरा कत्ल करके मेरी हार पर खुश थे, आज वही कातिल मेरे बुत पर हार पहना कर खुश हो रहे हैं. दौर बदला है, कातिल के मंसूबे आज भी वहीं के वहीं हैं! गद्दारी-कत्ल चाहे वीरांगना का हो या लोकतंत्र का, दर पर आना ही पड़ता है.'

गद्दारी के आरोप झेल रहा सिंधिया परिवार

इतिहास की बात करें, तो रानी लक्ष्मीबाई की मौत के बाद सिंधिया परिवार गद्दारी का आरोप झेल रहा है. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के नेता थे तब उस समय हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया खुलकर मंच से उन्हें गद्दार कहते थे. इसके साथ ही उस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के तमाम नेता सिंधिया परिवार को गद्दार बताते थे.

रानी लक्ष्मीबाई से सिंधिया परिवार द्वारा की गद्दारी की बातें कई किताबों में लिखी गई हैं, इसलिए 1857 से ही सिंधिया परिवार गद्दारी का आरोप झेल रहा है. यही वजह है कि कभी भी सिंधिया परिवार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर कदम नहीं रखा. लेकिन आज ऐसा पहली बार हुआ है कि सिंधिया परिवार का मुखिया रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचा और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- Raipur Dharma Sansad में महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी, मंच पर हुआ बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details