ग्वालियर।कथावाचक जया किशोरी ने नागरिक सहिंता कानून (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए जया ने देश में UCC लागू किए जानें के सवाल पर कहा कि जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए. देश- विदेश में सुविख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में धर्म के प्रवेश पर राजधर्म की सीख देते हुए कहा है कि धर्म राजनीति हो तो श्री कृष्ण जैसी, राजनीति हो तो राजनीति में धर्म का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, कृष्ण ने भी महाभारत में राजनीति की थी अगर कृष्ण सी राजनीति करेंगे तो जीत जाएंगे और अगर दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो पराजय मिलना निश्चित है. ग्वालियर पहुंची कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में प्रवेश के सवाल पर कहा कि उनका बिल्कुल मन राजनीति में आने को नहीं है.
संतो की शरण क्यों जरूरी: कथा का वाचन करने ग्वालियर पहुंची जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी ने मीडिया के सवाल राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी सत्ता को बचाने सत्ता लाभ के लिए संतों की शरण में जाने पर कहा कि, "अच्छी सोच के साथ कोई अगर किसी व्यक्ति के साथ जाता है तो उसमें किसी तरह की बुराई नहीं है फिर वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो चाहे बिजनेसमैन हो या साधारण व्यक्ति हो या फिर कोई संत हो अच्छे मन से और अच्छे विचार से किसी से जुड़ने में कोई गलत बात नहीं है."