दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jaya Bachchan Got Angry In Rajyasabha : भाषण के दौरान टोके जाने से नाराज हुईं जया बच्चन, जानें उपराष्ट्रपति ने कैसे मनाया - jaya bachchan news

सांसद जया बच्चन जब नाटू-नाटू गाने को लेकर कुछ बोल रहीं थीं, तभी किसी ने उन्हें टोक दिया, इससे वह नाराज हो गईं. उन्होंने सांसद को सभ्य तरीके से व्यवहार करने की सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा किसी को बोलते हुए टोकना एक क्रोनिक यानी गंभीर बीमारी बन गई है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Jaya Bachchan Got Angry In Rajyasabha
जया बच्चन

By

Published : Mar 14, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:12 PM IST

राज्यसभा में भाषण के दौरान टोके जाने से नाराज हुईं जया बच्चन.

नई दिल्ली : जया बच्चन अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाती हैं. अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन से लेकर अमित बच्चन तक इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि किस तरह जया अनुशासन और तौर-तरीकों की पक्की है. यह भी उन्हें कितना जल्दी गुस्सा आ जाता है. खैर यह तो घर की बात हुई. जया तो संसद में भी अपने गुस्से का इजहार करने से नहीं हिचकती हैं. मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा में गुस्सा आ गया. दरअसल, पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद आज नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर बोलने को खड़ी हुईं.

पढ़ें : Budget session of Parliament 2023: राहुल गांधी की टिप्पणी और अडाणी समूह के मामले पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

गाने को ऑस्कर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए वह अपनी बात रख ही रही थीं तभी किसी सांसद ने बीच में कुछ बोल दिया. इससे जया उखड़ गईं. और उन्होंने खीजते हुए कहा कि क्या नीरज...बीच-बीच में... इतना कह कर वह शांत खड़ी रहीं. राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सबकुछ देख रहे थे. उन्होंने सांसद को चुप रहने को कहा और जया बच्चन से फिर से अपनी बात जारी रखने को कहा. जया बच्चन ने बोलना शुरू किया. उन्होंने नाटू-नाटू की टीम और फिल्म आरआरआर के निर्देशक को बधाई दी.

पढ़ें : Opposition parties strategy: विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा सत्र के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की

अभी जया बच्चन आगे बोल ही रही थीं कि एक बार फिर किसी सांसद ने बीच में कुछ कह दिया. इस बार जया ने कुछ कहा नहीं लेकिन अपना भाषण रोक दिया. इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैडम आप अपनी बात जारी रखें. तब जया ने कहा कि यह एक क्रोनिक बीमारी होती जा रही है. उन्होंने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी बोल सकती हूं, आवाज मेरे पास भी है. उन्होंने कहा कि असभ्य व्यवहार नहीं होना जाहिए. इसपर मामले को समहालते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैडम आपकी आवाज तो बुलंद आवाज है.

पढ़ें : Liquor And Land For Job Scam: बीजेपी ने घोटालों पर घेरा, पूछा- दिल्ली और बिहार के CM को क्या हो गया?

आप बोलिए. उन्होंने जया बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि आप और आपके परिवार ने तो फिल्म उद्योग की काफी सेवा की है. उपराष्ट्रपति से तारीफ सुनने के बाद जया ने उनको शुक्रिया कहा और दोबारा अपना भाषण पूरा किया.

पढ़ें : BJP Leader On Investigation Agencies : भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा, जांच एजेंसियों के काम में बाधा डाल रहे हैं विपक्षी दल

Last Updated : Mar 14, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details