दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jawed Habib spiting case: इंदौर में जावेद हबीब का विरोध, सैलून का नाम बदला, फ्रेंचाइजी हटाई - Hair Dresser Jawed Habib

हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Hair Dresser Jawed Habib) का इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है. यहां के हेयर सैलून मलिकों ने जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को सरेंडर (Surrender to Javed Habib's franchise) करते हुए अपने सैलून का नाम (Salon renamed) बदल दिया है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 11, 2022, 3:01 PM IST

इंदौर :लखनऊ में एक सेमीनार में महिला के बाल में थूककर हेयर कटिंग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (
Famous hairdresser Jawed Habib) विवादों में आ गए हैं. इसे के चलते पूरे देश से उनका विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का विरोध अब इंदौर में भी हो रहा है. कई हेयर स्टाइल सैलून वालों ने जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को सरेंडर (Surrender to Javed Habib's franchise) कर दिया है.

8 सैलून और 1 ट्रेनिंग सेंटर ने बदला नाम

हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों में थूकने का मामला (Jawed Habib spitting in woman's hair) तूल पकड़ रहा है. इंदौर में जावेद हबीब के खिलाफ विरोध के चलते 8 हेयर स्टाइल सैलून और 1 ट्रेनिंग सेंटर ने अपना नाम बदल दिया है. इसके अलावा जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को भी इन हेयर स्टाइल सैलून वालों ने सरेंडर कर दिया है. उधर, जावेद हबीब के विरोध पर विधायक आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने सैलून संचालकों को श्रीफल और भगवत गीता भेंटकर सम्मान किया है.

इंदौर में जावेद हबीब का विरोध

यह है जावेद हबीब का मामला

पिछले दिनों हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में यह दिख रहा है कि एक सेमीनार में जावेद हबीब बालों को लेकर टिप्स दे रहे हैं. एक महिला स्टेज पर बैठी नजर आ रही है. उसे डेमो के लिए स्टेज पर बुलाया गया था. वीडियो में हबीब को टिप्स देते हुए महिला के बालों में थूकते देखा जा सकता है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक ट्रेनिंग सेमीनार का बताया जा रहा है.

महिला के बालों में थूकने वाले वीडियो से बुरे फंसे जावेद हबीब, पीड़िता ने बताई आपबीती

वीडियो में हबीब को थूकने के बाद यह कहते हुए सुना गया कि अगर पानी की कमी है तो थूक में भी जान है. इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला अपना बुरा अनुभव साझा करने के लिए सामने आई. महिला ने अपने वीडियो में बताया कि उसका नाम पूजा गुप्ता है और वह वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती है. बड़ौत (यूपी) की रहने वाली पूजा भी जावेद हबीब के सेमीनार में शामिल हुई थी.

यह भी पढ़ें- महिला के बालों में थूकने वाले वीडियो से बुरे फंसे जावेद हबीब, पीड़िता ने बताई आपबीती

पूजा का कहना है कि हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने उसे मंच पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया और दुर्व्यवहार किया. हबीब वहां मौजूद लोगों को यह दिखा रहा था कि अगर आपके पास पानी नहीं है, आप अपने थूक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस घटना के बाद महिला के समर्थन में लोग लामबंद हो गए हैं और जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके बॉयकॉट की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details