दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली एवलॉन्च: नौसेना के 4 पर्वतारोहियों के शव मिले, 2 की तलाश जारी - avalanche

चमोली जिले के माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया पोर्टर समेत नौसेना का 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. पांच पर्वतारोहियों को कल यानी शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया गया था. आज चार पर्वतारोहियों के शव मिले हैं. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

त्रिशूल पीक हिमस्खल
त्रिशूल पीक हिमस्खल

By

Published : Oct 2, 2021, 6:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के चमोली मेंनेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवानों ने 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद कर लिया हैं और अभी 2 लोगों की तलाश जारी है.

त्रिशूल चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए नौसेना के 5 जवानों सहित एक पोर्टर की तलाश के लिए सेना और निम की टीम ने हेलीकॉप्टरों के माध्यम से रेस्क्यू अभियान दोबारा शुरू किया है. निम के कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि (Nehru Institute Of Mountaineering) हेलीकॉप्टर से देखने पर त्रिशूल पर्वत के आपपास कुछ पर्वतारोही बर्फ में दबे दिख रहे थे, जिनको निकालने का प्रयास जारी है.

त्रिशूल पर्वत पर लापता जवानों के लिए बचाव अभियान जारी

सर्च ऑपरेशन की कमान संभाले निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि जोशीमठ और त्रिशूल चोटी के आसपास मौसम साफ होने पर ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है. रेस्क्यू अभियान में निम उत्तरकाशी की सर्च एंड रेस्क्यू की टीम, हाई एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल गुलमर्ग, गढ़वाल स्काउट्स से सेना की टीमें शामिल हैं.

उन्‍होंने बताया कि हेली से रैकी के दौरान हिमस्खलन वाले क्षेत्र में बर्फ में तीन से चार व्यक्ति दिखे हैं. लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. इसके कुछ घंटे बाद ही निम और सेना की रेस्क्यू टीम ने 4 शव बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड : माउंट त्रिशूल फतह के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आया नौसेना का दल, 5 लापता

बता दें शुक्रवार को माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने गया नौसेना का दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. एवलॉन्च की चपेट में आने से नौसेना के 10 पर्वतारोही लापता हो गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को ही 5 पर्वतारोहियों को सकुशल ढूंढ लिया था और अन्य की तलाश की लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details