दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद - सुंदरबानी सेक्टर में अकारण गोलीबारी

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना की ओर से अकारण की गई गोलीबारी में सेना का जवान शहीद हो गया. सिपाही लक्ष्मण संघर्षविराम उल्लंघन में इस साल शहीद होने वाले चौथे जवान हैं. पढ़ें विस्तार से...

ceasefire-violation-by-pakistan
ceasefire-violation-by-pakistan

By

Published : Feb 4, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:59 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बुधवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर निवासी सिपाही लक्ष्मण शहीद हुए हैं.

शहीद लक्ष्मण

इस साल (2021 में) नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन में शहीद होने वाले लक्ष्मण चौथे जवान हैं.

प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में अकारण गोलीबारी शुरू कर दी. दुश्मन की गोलीबारी का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में लक्ष्मण गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें-म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का भारत पर पड़ सकता है असर, जानें क्या है विशेषज्ञों की राय

प्रवक्ता ने कहा, सिपाही लक्ष्मण एक बहादुर, बेहद प्रेरित और संजीदा सैनिक थे. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा. इससे पहले, जनवरी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details