दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bijapur IED blast बीजापुर के नेलसनार में IED ब्लास्ट में जवान गंभीर घायल, रायपुर रेफर - नेलसनार के पास आईईडी ब्लास्ट

Jawan injured in IED blast in Chhattisgarh बीजापुर के नेलसनार के पास IED ब्लास्ट में पुलिस का जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सर्चिंग के दौरान जवानों को IED मिला था, जिसे वे डिफ्यूज कर रहे थे. इसी दौरान जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. IED blast near Nelsnar

Bijapur IED blast
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट

By

Published : Apr 20, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 12:37 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगभग हर रोज नक्सली घटनाएं हो रही है. अप्रैल के महीने में लगभग हर रोज IED ब्लास्ट की घटनाएं अलग अलग इलाकों में हो रही है. IED ब्लास्ट में जवानों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ताजा मामले में बीजापुर के नेलसनार के पास आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. दंतेवाड़ा में इलाज करने के बाद हालत नाजुक होने पर जवान को चौपर से रायपुर रेफर किया गया है.

IED डिफ्यूज के दौरान जवान घायल: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने की घटना की पुष्टि की है. उनके मुताबिक नेलसनार थाना से पुलिस बल एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. ग्राम बांगापाल से 3 किलोमीटर के बाद 1 आईईडी डिटेक्ट किया गया. IED डिफ्यूज के दौरान जवान घायल हो गया. जवान का नाम सीताराम कुड़ियम है.

अप्रैल के महीने में बस्तर में नक्सली घटनाएं:

नारायणपुरजिले के छोटेडोंगर थाने के राजपुर गांव में 18 अप्रैल को डीआरजी और बीडीएस की टीम ने तलाशी के दौरान करीब 5 किलो वजन का आईईडी बरामद किया और उसे नष्ट किया. किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

Bijapur: नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका, डीआरजी जवान घायल

17 अप्रैल को बीजापुर के जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने आईईडी बरामद किया. जिसे डिफ्यूज करते समय जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया.

Narayanpur: पल्ली बारसूर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद

लगातार मिल रहे जिंदा IED: 14 अप्रैल को नक्सलियों ने नारायणपुर के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के तदोनार रोड पर जिंदा IED बरामद किया था. IED का वजन 5 किलो था. बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉवायड ने जिंदा IED को मौके पर ही डिफ्यूज किया था. इससे पहले 4 अप्रैल को नक्सलियों ने नारायणपुर के कड़ेनार ओर कड़ेमेटा के बीच निर्माणाधीन सड़क पर 5 किलो का प्रेशर आईईडी लगाया था. जिसे नारायणपुर जिला पुलिस बल, बीडीएस और आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में बरामद कर नष्ट किया गया.

बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, बेस कैंप के पास से IED बरामद

Last Updated : Apr 20, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details