चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले जावेद अहमद की सऊदी अरब में मौत हो गई थी. परिजनों ने शव चंदौली लाने के लिए इंडियन एंबेसी और विदेश मंत्री से मदद मांगी थी. इसके बाद शव को वाराणसी एयरपोर्ट पर भी लाया गया था. लेकिन, शव जावेद का नहीं बल्कि किसी और का था. परिजनों ने जिलाधिकारी ईशा दुहन से शनिवार को मिलकर जावेद के शव को वापस लाने की मांग की है.
दअरसल, जावेद अहमद की सऊदी अरब के अल दम्माम शहर में बीमारी से मौत हो गई थी. वह इलेक्ट्रानिक कंपनी में काम करता था. परिजनों के काफी प्रयास के बाद सऊदी अरब से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उसका शव भेजा गया. लेकिन, शव जावेद का नहीं बल्कि, किसी दूसरे का था. इस घटना के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई और ट्वीट करते हुए इंडियन एम्बेसी और विदेश मंत्री जयशंकर से इस मामले की शिकायत की. परिवार ने ट्वीट कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े-सऊदी अरब सरकार लापरवाही, जावेद की जगह भेज दिया किसी और का शव